माणिक उपाध्याय,पप्पू उपाध्याय मेमोरियल फुटबॉल कप पर कोलकाता कस्टम का कब्जा
बाराबनी| बाराबनी ब्लाक तृणमूल कांग्रेस की तत्वाधान में रविवार को पानुडीया फुटबाल ग्राउंड में माणिक उपाध्याय,पप्पू उपाध्याय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच खेला गया| माणिक उपाध्याय,पप्पू उपाध्याय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का 13वें वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का सुभारम्भ बीते रविवार को हुआ था, जिसका फाइनल मैच आज रविवार को एरियन एफसी संग कलकत्ता कैट्सम के बिच खेला गया था। आठ दिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बंगला फिल्म जगत के नायक अंकुश हाजरा और अभिनेत्री तानिया कर उपस्थित थे। साथ ही बाराबनी विधायक तथा आसनसोल मेयर बिधान उपाध्याय, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, बराबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी पार्थप्रतिम सरकार, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, उपमेयर वसीमुख हक, बाराबनी युवा नेता मुकुल उपाध्याय, हीरापुर सीआई शिवनाथ पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे| जहाँ माणिक उपाध्याय,पप्पू उपाध्याय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य आयोजक बाराबनी ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया| फ़ाइनल मुकाबला में एरियन एफसी बनाम कलकत्ता कैटसम के बीच खेला गया जिसमें कलकत्ता कैट्सम ने एरियन एफसी टीम को ट्राई बेकार के माध्यम से हराकर जीत हासिल की। इस खेल में विशेष आकर्षण पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को 1 लाख रुपये और रनर टीम को 75,000 रुपये के साथ मोमेंटो दिया गया। मैन ऑफ द मैच दीपक कुमार रजत रहें जिसे सोने के चेन दिया गया। वहीं इस मंच से पूर्व फुटबॉलर रघु नंदी व पूर्व खिलाड़ी और रेफरी चितरंजन दास मजूमदार को सम्मानित किया गया। खेल के मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी थी, मौके पर बरबनी पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी, जामग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत, पानुडिया पंचायत प्रधान राजेश हसदा, उपप्रधान बिस्वजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे|

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View