अजमेर में होने वाले उर्स उत्सव के लिए 28 फरवरी को कोलकाता से स्पेशल ट्रेन
अजमेर में होने वाले उर्स मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ की निकासी हेतु पूर्व रेलवे द्वारा कोलाकाता और अजमेर के बीच एक जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेन (सं.03137/03138) चलाई जाएगी।
03137 कोलाकाता-अजमेर उर्स स्पेशल 28 फरवरी,2020 (शुक्रवार) को 11:45 बजे कोलकाता स्टेशन से रवाना होगी और दूसरे दिन अर्थात् 29.02.2020 को 17.50 बजे अजमेर पहुँचेगी।
आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय यात्रा के पहले दिन अर्थात 28.02.2020को 15.20 बजे होगा।
03138 अजमेर-कोलाकाता उर्स स्पेशल 02.03.2020 (सोमवार) को00:15बजे अजमेर स्टेशन से रवाना होगी और दूसरे दिन अर्थात 3.03.2020 को 06.30 बजे कोलकाता पहुँचेगी।
आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय यात्रा के दूसरे दिन अर्थात् 03.03.2020 को 03.00बजे होगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर,एसी 3-टियर एवंस्लीपर श्रेणी के कोच होंगे। पूर्व रेलवे के दायरे में यह ट्रेन बारास्ता बर्द्धमान,दुर्गापुर एवं आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी।
मार्ग में यह ट्रेन धनबाद, गया, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., इलाहाबाद, कानपुर, टुंडला, बाँदीकुई, जयपुर, फुलेरा एवं मदार रुट से होकर चलेगी।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected