लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए केकेएससी की बैठक आयोजित हुई
रानीगंज कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस की ओर से कुनुस्तोरिया क्लब में तृणमूल कॉंग्रेस की इस क्षेत्र में हार एवं भाजपा के बढ़ते लोकप्रियता पर एक समीक्षा सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभात बनर्जी ने की ।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए महासचिव हरेराम सिंह ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है कि भाजपा की ओर से जिस रूप से भ्रमित करके वोट बटोरने का काम किया है और जिस रूप से विजय हासिल की है उसका जवाब हम लोग अवश्य देंगे । हताशा और निराशा की कोई जगह नहीं है । आज जरूरत इस बात की है कि इस चुनाव में किन-किन बिंदुओं पर हमारी हार हुई है उसका विश्लेषण करें ।
हम लोग लोगों को समझाने में अथवा अपने कार्यक्रम को बताने में कहाँ-कहाँ असफल रहे इस पर मंथन करने की जरूरत है । आज हम लोग पूरे ईसीएल में वरिष्ठ श्रमिक संगठन हैं 35000 कोयला श्रमिक हमारे सदस्य हैं और आज भी उनके अंदर दृढ़ संकल्प देखी जा रही है । भ्रमित करके कभी भी लोगों को अधिक दिनों तक अपने अधीन नहीं रख सकते हैं । हम लोगों ने काम किया है ।
अध्यक्ष प्रभात बनर्जी ने कहा कि राजनीति में ऐसे उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं सदा कोई भी पार्टी एक सामान नहीं रहती है । इस समय हमें काम करके जनता का दिल जीतने की जरूरत है ।
गुरदास चक्रवर्ती ने कहा कि जिस रूप से श्रमिक संगठनों के कार्यालय को दखल करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं , जगह-जगह धर्म जाति के नाम में उन्माद फैला रहे हैं यह अधिक दिनों तक नहीं चल सकता । इसके लिए हम लोग को सजग और धैर्य पूर्वक काम करने की जरूरत है । इस सभा में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के तमाम केकेएससी एरिया कोलियरी के पदाधिकारी गण कर्मी उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View