ईसीएल के नये कार्मिक महाप्रबंधक से मजदूर नेताओं ने की मुलाक़ात
ईसीएल के नये कार्मिक महाप्रबंधक पवन कुमार श्रीवास्तव से पाण्डेश्वर क्षेत्र के केकेएससी के अध्यक्ष बीडी विश्वकर्मा और सचिव महेन्द्र सिंह ने उनके ईसीएल मुख्यालय कार्यालय में जाकर भेंट किया और नये महाप्रबंधक कार्मिक बनने पर बधाई दिया ।
बीडी विश्वकर्मा ने कहा कि ईसीएल के नये जीएमपी एक सुलझे हुए मिलनसार व्यक्ति है झांझरा और सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र में कार्मिक प्रबंधक का कार्य सहजता पूर्वक करने और कर्मियों के हितों को समझने वाले पीके श्रीवास्तव को इतने बड़े पद पर आसीन होने से पूरे ईसीएल के केकेएससी समर्थित कर्मी खुश है।
कर्मियों के तरफ से हमलोग नये कार्मिक महाप्रबंधक का शुभकामना दे रहे है और उम्मीद कर रहे है कि कोलकर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ईसीएल के उन्नति के लिये कार्य करेंगे।
नये महाप्रबंधक कार्मिक पवन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अपने कार्य क्षेत्र में जो प्यार कर्मियों और मजदूर संगठनों के नेताओं को मिला उसको में कभी भूल नहीं पाऊँगा और अब जो दायित्व मिला है उसको बखूबी से कम्पनी के हितों के साथ कर्मियों के हितों के साथ निर्बहन करूंगा ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View