खुट्टाडीह ओसीपी एजेंट को केकेएससी ने दी विदाई
पांडवेश्वर । खुट्टाडीह ओसीपी के एजेंट प्रमोद कुमार को जीएम पद में पदोन्नति मिलने पर रिलीज आर्डर आने के बाद शनिवार को मजदूर संगठन केकेएससी के तरफ से उत्तम मंडल के नेतृत्व में एजेंट को फूल का गुलदस्ता देकर विदाई दिया गया।
इस अवसर पर केकेएससी नेता उत्तम मंडल ने कहा कि प्रमोद कुमार का तीन वर्ष का कार्यकाल खुट्टाडीह ओसीपी में शानदार रहा और इनके आने के बाद बेलपहांडी गाँव का पुनर्वास कार्य में तेजी आई और खुट्टाडीह ओसीपी का कोयला उत्पादन भी सामान्य रहा और हमलोग पांडवेश्वर क्षेत्र में आगे रहे , उनको यहाँ से जाने का दुःख तो रहेगा लेकिन पदोन्नति मिला है यह खुशी की बात है।
एजेंट प्रमोद कुमार ने खुट्टाडीह ओसीपी में अपने कार्यकाल में कर्मियों नेताओं की मिली सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि जिस हालत में ओसीपी का दायित्व मिला था उसको सभी के सहयोग से संचालन करने में सुविधा मिली और आज बेलपहांडी गाँव पुनर्वास स्थल पर शिप्ट हो जाने के बाद खुट्टाडीह ओसीपी की संचालन सुचारु हो जायेगी ,एजेंट ने अपनी कार्यकाल में सबकी सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अशोक मंडल , बालेश्वर राजभर , शिवरंजन कुर्मी समेत केकेएससी कर्मी और श्रमिक उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View