किशनगंज से लापता युवक कल्यानेश्वरी से बरामद, पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द
कल्यानेश्वरी। बिहार के किशनगंज से लगभग एक माह से लापता 20 वर्षीय मोहम्मद गुफरान नामक युवक को कल्यानेश्वरी पुलिस से बरामद कर शनिवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की शुक्रवार को लेफ्ट बैंक मैथन के जंगल में स्थानीय लोगों ने एक युवक को महिला के वेशभूषा में देखा, विचित्र हरकत, महिलाओं की तरह आचरण देख लोगों ने कल्यानेश्वरी पुलिस को सूचना दी।
युवक से पूछताछ एवं जानकारी जुटाने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया, जहाँ गुमशुदा युवक के पिता मोहम्मद इरफान ने बताया कि मेरा पुत्र कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार है, एवं उसका इलाज भी चल रहा है, बीते लगभग एक माह पूर्व वह घर से अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद हमलोगों ने किशनगंज थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। हालांकि आज कल्यानेश्वरी पुलिस के कारण मेरा पुत्र सकुशल मुझे मिल गया इसमें यहाँ के स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग मिला। मौके पर कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू कुमार पाखीरा, एएसआई संजीव पात्रा, सोनी सिंह, निमाई रॉय, बिक्की पांडेय, अरबिंद कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View