इस संकट की घड़ी में भी घर-घर अखबार पहुँचाने वाले हॉकरों को डीजीएम ने दिया मास्क और साबुन
पाण्डेश्वर । कोरोना की महामारी और लॉक डाउन में भी अपनी सेवा लगातार देने वाले पांडेश्वर के हमारे समाचार पत्र हॉकर एक सच्चे योद्धा है जो जनता को पेपर देकर उनको सच्ची घटनाओं से परिचित करा रहे है ।
इन समाचार पत्र हाकरों की सेवा को देखते हुए पांडेश्वर क्षेत्र के खुट्टाडीह ओसीपी के डीजीएम प्रमोद कुमार और सुरक्षा अधिकारी (खनन) सुब्रतो पाल संयुक्त रूप से मास्क और साबुन दिया डीजीएम ने कहा कि बारिश आँधीतूफान और आपातकाल में हमारे समाचार विक्रेता ही एक सच्चे योद्धा के तरह हमलोगों को खबर का भंडार पहुँचाते है इनको मास्क सबसे जरूरी है।
अखबार सुरक्षित है और ये कोरोना से बचाव के लिये मास्क का प्रयोग करें और समय-समय पर साबुन से हाथ धोएँ । डीजीएम ने कहा कि और जो भी मेरे से होगा इनलोगों को सच्ची सेवा के लिये सेवा दिया जायेगा।
हॉकर निमाई चौधरी ने कहा कि खुट्टाडीह ओसीपी के एजेंट सर ने सुध लेकर जो भी भेंट किया है यह हम सभी 10 हॉकरों के दिल को छू गया है अपने कार्ययालय में बुलाकर समाचार हाकरों की सुध लेने की भावना को हमलोग कभी नहीं भुला पायेंगे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View