पंडावेश्वर क्षेत्रीय सिस्टा संगठन की ओर से खुट्टाडीह ओसीपी डीजीएम का सम्मान
पंडावेश्वर। सिस्टा पंडावेश्वर क्षेत्र की ओर अध्यक्ष देवेन्द्र राम की अगुवाई में खुट्टाडीह ओसीपी के डीजीएम प्रदीप विश्वास को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीजीएम को फूल का गुलदस्ता और भीमराव अंबेडकर की चित्र देकर सम्मानित किया गया ।
डीजीएम ने कहा कि सिस्टा की संगठन पूरे कोलइंडिया में कार्यरत है और प्रबंधन के साथ कदम मिलाकर चलता है ,उन्होंने कहा कि सिस्टा संगठन को जो जायज मांगे होगी कम्पनी स्तर पर समाधान किया जायेगा। सिस्टा के क्षेत्रीय सचिव केदार राम ने डीजीएम का स्वागत करते हुए कहा कि सिस्टा संगठन कभी भी अपनी जायज मांगों को ही प्रबंधन के सामने रखता है और प्रबंधन का भी सहयोग सिस्टा को मिलता रहता है ।
सचिव ने कहा कि ओसीपी का दायित्व आप लिये है इसलिये यह परिचयात्मक बैठक है ,फिर जब हम मिलेंगे अपनी मांगों को लेकर मिलेंगे। इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक पीके सरकार ,ओसीपी यूनिट के सीताराम ,निर्मल नयन,बंटू ,बाबू रुईदास ,नरेश राम ,अशोक तांती वरुण समेत अन्य उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View