पूर्णाहुति एवं खिचड़ी भोग के साथ सम्पन्न हुआ शीतल दास हनुमान मंदिर में सप्ताह व्यापी भागवत कथा
बीते गुरुवार , 30 जनवरी को रानीगंज के रानीसायर स्थित शीतल दास हनुमान मंदिर में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ सप्ताह व्यापी भागवत कथा ज्ञान प्रवचन की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई । इस अवसर पर हनुमान मंदिर कमिटी की ओर से खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर शंकर भगवान और बजरंगबली के आशीर्वाद स्वरूप खिचड़ी महा प्रसाद ग्रहण किए ।
मंदिर में विगत 21 जनवरी से सप्ताहव्यापी भागवत कथा चल रही थी जो 27 जनवरी को सम्पन्न हो गयी । आयोजन को सफल बनाने में सादन कुमार सिंह, गोपाल सिंह , छोटेलाल पासवान , देवेंद्र राम कहार , विजय पासवान , सूर्य देव यादव, सिन्हासन पासवान सहित मंदिर के कमिटी के सभी सदस्यों , स्थानीय एवं गणमान्य लोगों की अहम भूमिका रही ।
स्थानीय तृणमूल कॉंग्रेस एवं मजदूर नेता सादन कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा का आयोजन किया जाता है जिसमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View