खाटूवाला परिवार मानवता और धार्मिक सौहार्द की मिशाल है – संतोष पांडेय
कल्याणेश्वरी। मानवता और धार्मिक सौहार्द के लिए खाटूवाला परिवार एक मिसाल है, खाटूवाला परिवार ने आज समाज में धर्म और भक्ति के प्रति मिसाल कायम किया है, वर्षों प्राचीन लेफ्ट बैंक स्थित भंडार पहाड़ अमरनाथ शिव मंदिर के दुर्गम मार्ग को खाटूवाला परिवार ने श्रद्धालुओं के लिए आज सुगम बना दिया है। उक्त बातें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने संदीप कुमार खाटूवाला को सम्मानित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि लगभग 500 फिट की ऊँचाई पर स्थित भंडार पहाड़ अमरनाथ शिव मंदिर को पहुँचने हेतु खाटूवाला परिवार ने श्रद्धालुओं के लिए 300 सीढ़ियों के निर्माण कर मानवता की मिसाल कायम भक्ति का संदेश दिया है। अमरनाथ शिव मंदिर को भव्य बनाने हेतु सुमित कुमार खाटूवाला निरंतर प्रयास कर रहें है। सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा आयोजित समारोह में खाटूवाला परिवार के सराहनीय कार्यों के लिए अंग वस्त्र के साथ मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। सुमित कुमार खाटूवाला ने कहा कि लेफ्ट बैंक स्थित श्री श्री 1008 हनुमान मंदिर पुनर्निर्माण में हर सम्भव सहयोग करेंगे। मौके पर पूर्व पार्षद मुरलीधर साव, अधिवक्ता पंकज खाटूवाला, डॉ० ए के शर्मा, अनुज सिंह, जगदेव गुप्ता, संतोष रजक समेत अन्य उपस्थित थे।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View