चित्तरंजन ब्लॉक तृणमूल युथ कांग्रेस ने केरल प्रभावितों को भेजी सामग्री व सहायता राशी

सालानपुर -केरल में आई प्राकृतिक आपदा से बेघर हुए लोगों की सहयोग को लेकर पूरे देश से सहायता भेजने का दौर जारी है. आम लोगों से लेकर देश के सभी राज्य केरल बाढ़ प्रभावितों के लिए दान कर रहे हैं. पश्चिम बर्धमान जिले में स्थित चित्तरंजन थाना क्षेत्र के चित्तरंजन ब्लॉक तृणमूल युथ कांग्रेस भी केरल बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए आगे आया है. तृणमूल युथ कांग्रेस द्वारा आवश्यक वस्तुओं के साथ करीब 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता बाढ़ प्रभावितों के लिए सीएम रिलीफ फंड में भेजी है.
चित्तरंजन शहर में रहने वाले तृणमूल युथ कांग्रेस के सदस्यों ने अमलादाहि बाजार समेत विभिन्न व्यवसायी और स्थानीय लोगों से पैसा इकट्ठा किया और केरल भेजने की व्यवस्था की. चित्तरंजन ब्लॉक युथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्यामल गोप का कहना है कि हम सब एक है और आज केरल में रह रहे साथियों को हमारी आवश्यकता है, इसलिए हम भी हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी के भी साथ हो सकती है ऐसे में सभी को एक-दूसरे की सहायता करनी चाहिए. इस मौके पर सह अध्यक्ष बाबन पण्डित, मिठुन मन्डल, अमलेन्दु मुखर्जी, बिपिन बिहारी साव, बिद्दुत दास समेत कई सदस्य मौजूद थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View