डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाप तृणमूल का पथ सभा
आसनसोल -पेट्रोल-डीजल और गैस में दामो में हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी को लेकर भाजपा नित केंद्र सरकार पर तृणमूल कांग्रेस ने हमला बोला. शुक्रवार को जिला तृणमूल काग्रेस की ओर से एक विरोध पथ सभा का आयोजन एएमसी मोड़ पर किया गया. जहाँ आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी, एडीडीए चेयरमेन सह आसनसोल दक्षिण विधायक तापस बनर्जी, निगम चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल जिला अध्यक्ष वी.शिव दाशन दाशु समेत काफी संख्या में तृणमूल कांग्रेस समर्थक उपस्थित हुए. जहाँ वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निरंतर पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि की जा रही है, जिसका खामियाजा मध्यम वर्गीय व गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है. पेट्रोलियम पदार्थो के दामो में बढ़ोत्तरी से मंहगाई काफी बढ़ जाएगी. कहा कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों के समर्थन में कार्य कर रही है, इस प्रकार पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाना गैरकानूनी है. राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आज हम लोगों ने पथ सभा किये है. जनता को भी इस मामले में जागरुक कर लगातार आंदोलन किया जाएगा.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

