काजी नजरुल मेला उद्घाटन पर बोले जितेन्द्र तिवारी, काजी नजरुल इस्लाम विद्रोही कवि होने के साथ एक देशभक्त भी थे

छतीसगण्डा में सप्ताह व्यापी काजी नजरुल मेला का उद्घाटन विधायक मेयर और जिला अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि काजी नजरुल इस्लाम विद्रोही कवि होने के साथ एक देशभक्त भी थे। जिन्होंने अपने कविताओं से देश की आज़ादी में भूमिका निभाने वाले क्रान्तिकारियो को जोश भरने का कार्य करते थे।
विधायक ने कहा कि में यहा प्रथम बार आया हूँ और कवि काजी नजरुल इस्लाम की जयंती पर यहा की संस्था द्वारा मेला का आयोजन एक अच्छी पहल है । क्षेत्र के महाप्रबंधक से स्थानीय लोगों ने काजी नजरुल की प्रतिमा को पत्थर की प्रतिमा बनाने की मांग किया जिसको जीएम ने अपने तरफ से हामी भर दी ।
जामुड़िया अध्यक्ष मुकुल बनर्जी जिला परिषद सदस्य बकुल मण्डल थाना प्रभारी मनोरजंन मण्डल ने भी कवि काजी नजरुल की जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया । इस अवसर पर पंचायत सदस्य टिंकू मियाँ समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View