कतरास के कतरी नदी में अज्ञात शव मिला
धनबाद — कतरास के कतरी नदी में अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस मामले की अनुसन्धान में जुटी,
कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकनाली ओपी के ओझा बागान के समीप कतरी नदी में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैँ
प्राप्त जानकारी के अनुसार कतरी नदी में कुछ महिलाएं स्नान कर रही थीं, तभी उन्होंने नदी में एक शव को बहता हुआ देखा, जो पास ही एक दलदली और झाड़ीदार क्षेत्र में जाकर फंस गया था यह खबर तुरंत आसपास के ग्रामीणों तक पहुंची, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ जुट गई।वहीँ घटना की सूचना मिलते ही रामकनाली ओपी प्रभारी संतोष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया हैँ
जबकि प्राथमिक दृष्टिकोण से अनुमान लगाया जा रहा है कि शव करीब तीन-चार दिन या उससे भी अधिक पुराना हो सकता है, क्योंकि शव सड़ चुका था और उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। वहीँ पुलिस मामले को लेकर आगे की अनुसन्धान में जुट गई है।

Copyright protected