कार्मेल स्कूल प्रकरण मामले में जिला प्रशासन की टीम जाँच हेतु पहुँची
*कार्मेल स्कूल प्रकरण में जांच करने को लेकर जिला प्रशासन की टीम पहुंची, खंगाली सीसीटीवी फुटेज*
*प्राचार्य ओर अभिभावक पक्ष में समझौते के बाद मामला खत्म*
जोड़ापोखर । कार्मेल स्कूल डिगवाडीह प्रकरण में मामले की जांच को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम राजेश कुमार, डालसा के सचिव सह सिविल कोर्ट के अवर दंडाधिकारी राकेश रौशन के नेतृत्व में एक टीम, डीएसडब्लूओ के अधिकारी अनीता कुजूर, बाल विकास समिति के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा पहुंचकर घटना की जांच किया। जांच के क्रम में अधिकारियों ने दसवीं की पीड़ित छात्राओं और उसके अभिभावकों तथा ग्यारहवीं के छात्रों व अभिभावकों से घटना के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई। जांच में ग्यारहवीं के छात्रों और उसके अभिभावकों को बुलाए जाने से नाराज अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर अभिभावकों के बीच विवाद पैदा करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए स्कूल परिसर में हंगामा किया। वही घटना से आक्रोशित एबीवीपी के एक दर्जन समर्थकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जुलुस निकालकर नारेबाजी करते हुए स्कूल के मुख्य गेट पर धरना दे पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाने तथा दोषी प्राचार्या के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई करने कि मांग जिला प्रशासन से किया।
*एबीवीपी कार्यकर्ताओ का अभिभावकों ने किया विरोध*
एबीवीपी के समर्थकों का स्कूल परिसर में धरना देने तथा मामले को तूल देने का कुछ अभिभावकों ने विरोध किया।जिससे एबीवीपी समर्थकों और महिला अभिभावकों के बीच हाथापाई तक कि नौबत आ गई।जिससे कुछ देर के लिए स्कूल परिसर में अफरातफरी मची रही। अभिभावक का नेतृत्व कर रही सोमा गोराई ने कहा कि मामला की जिला प्रशासन सहित स्कूल प्रबंधन की उच्च कमिटी के अलावे कई एजेंसियां जांच कर रही है। जांच का इंतजार सबको करना चाहिए। मामले की राजनीतीकरण से उनकी बच्चियों की छवि धूमिल होगी। एबीवीपी समर्थकों द्वारा गेट के पास धरना देने के कारण डालसा की टीम को सड़क पर उतरकर पैदल स्कूल में जाना पड़ा।
वही अभिभावक ने जांच शुरु होने से पहले तख्तियां में मेरी बेटी मेरा अभिमान, इसके सम्मान के लिए कर सकते है, सबकुछ कुर्बान। हमारी बेटियों को अपमानित करने वालो को सज मिले। बेटियों के सम्मान में हर मा आ गई मैदान में आदि लिखकर प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
.………………………….
कार्मल स्कूल डिगवाडीह में पिछले दिनों दसवीं की छात्राओं के शर्ट उतरवाने के मामले में प्राचार्या देवश्री ने घटना को लिए खेद प्रकट करते हुए कही कि उनका मंशा किसी को अपमानित करने को नहीं था। पीड़ित छात्राओं उसके अभिभावकों संग स्कूल प्रबंधन के बीच समझौता हो गई है। दोनों पक्षों ने सहमति जताते हुए भविष्य में ऐसे घटना की पुनरावृति नहीं होने का आश्वासन दिया। मौके पर पूर्व प्राचार्या सिस्टर सिल्वी एवं अभिभावक मौजूद थे।
………………….
मामले की जांच कर रहे एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद उसमें किसी भी तरह का आपत्तिजनक प्रमाण नहीं मिला है। स्कूल प्रबंधन और अभिभावक पक्ष के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में समझौता हो गया है। जांच की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी।
…………..……………..
परीक्षा नजदीक है। छात्राओं के भविष्य को देखते हुए, जल्दी जांच कर दोषियों पर कार्यवाई की जाय। जो भी छात्राओं के साथ हुआ है, वो निंदनीय है। 10 वी के छात्र तथा 11 वी के छात्र दोनों को अलग से समय देना चाहिए। दोनों को बुलाने का मंशा क्या है समझ से बाहर है। अभी तक जांच से संतुष्ट है।
रागिनी सिंह
विधायक, झरिया
………………..
अभी जांच चल रही है, अभी कुछ नही कह सकते है।
राकेश रौशन
सचिव, डालसा
………………
जबतक छात्राओं के साथ न्याय नही मिल जाता है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
सुभम बैठा
प्रदेश कार्यकारी सदस्य, एबीवीपी
…………………
एबीवीपी मामला को बेवजह तूल दे रही है। अभिभावकों ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को जात पात ना करने का सलाह देकर, स्कूल कैम्प्स से बाहर जाने को कहा। सीसीटीवी में मामला सही साबित हुई तो हम सभी अभिभावक छात्राओं के साथ खड़ी रहेंगे।
सोमा गोराई
अभिभावक, सुदामडीह
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View