कारखाना बंदी के विरोध में सभी यूनियनों ने मिलकर निकाली रैली
			दुर्गापुर : एलॉय इस्पात कारखाने को केंद्र सरकार द्वारा निजीकरण करने के सिद्धांत को वापस लेने की मांग पर बुधवार की संध्या विभिन्न ट्रेड यूनियन एक साथ मिलकर भीरंगी मोड़ से बेनाचिट्टी बाजार होते हुए स्टील मार्केट तक एक विशाल रैली निकाली. इस दौरान सीटू, एआईंटीयुसी, इंटक, बीएमएस आदि श्रमिक यूनियन के लोग शामिल थे. जिसमें विभिन्न प्लांट के श्रमिक सहित स्थानीय महिला व पुरुष इस रैली में भाग लिए. कांग्रेस ट्रेड यूनियन इंटक के नेता विकास घटक ने बताया कि केंद्र में बैठी सरकार बिना सोचे समझे राष्ट्रीय कारखाने को बंद कर देना चाहती है, यदि यह कल-कारखाने बंद हो गए तो दुर्गापुर के अधिकांश युवक बेरोजगार हो जाएँगे. हम लोगों ने बार-बार केंद्र सरकार को पत्र के माध्यम से होनी वाली समस्याओं से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि कारखाने को फिर से मॉडर्नाइजेशन किया जाए और नए सिरे से प्लांट को चलाया जाए. एलॉय स्टील प्लांट में एक समय में वायुसेना के समान बनाए जाते थे, रेल सहित विभिन्न सामग्री यहाँ बनाई जाती थी, जो देश के हित में काम आते थे. केंद्र सरकार को इसे फिर से चलाने के लिए सोचना चाहिए. मौके पर सीआईंटीयू नेता विनायक कृष्ण चक्रवर्ती, इंटक के विश्वजीत विश्वास, पूर्व विधायक संतोष देवराय, पूर्व एमपी वंशगोपाल चौधरी सहित श्रमिक संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

