कन्याश्री 2018 प्रतियोगिता की शुरुआत
दुर्गापुर -आर्य मॉडल स्कूल में शुक्रवार को कन्याश्री 2018 प्रतियोगिता की शुरूआत की गई. इसका उद्घाटन दुर्गापुर के महकमा शासक डॉ. श्रीकांत पल्ली, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ति ने दीप जलाकर की. इस प्रतियोगिता में नृत्य, आवृत्ति और गाना जैसे तीन इवेंट रखे गए हैं. जिसमें महकमा अंतर्गत 28 स्कूलो और 3 कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया है. 16 और 18 वर्ष के छात्रों के लिए इसे दो ग्रुप में बाँटा गया है.
कॉर्पोरेशन के कन्याश्री के नोडल टीचर शेख नूरुल ने बताया कि 2018 का कन्याश्री प्रतियोगिता आज से आर्य मॉडल स्कूल में शुरू की गई है, इसका समापन नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल में होगा. इनमें से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही महकमा शासक के सहयोग से वर्ग 9, 10 और 11 में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा. मौके पर आर्य मॉडल स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका तथा नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य एवं काई चिकित्सक उपस्थित थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

