कंबल लूट के मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*डिगवाडीह में कट्टा दिखाकर कंबल लूटने के मामले में पुलिस ने तीनों बदमाशों को किया गिरफ्तार*
झरिया। डिगवाडीह दस नंबर क्षेत्र में मंगलवार शाम कंबल विक्रेता से कट्टा की धौंस दिखाकर 63 सौ रुपये का कंबल बिना पैसे दिए ले जाने की कोशिश करने वाले फरार दोनों बदमाशों को जोरापोखर पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा। घटना में पहले ही एक बदमाश कट्टा सहित पकड़ा गया था, जबकि फरार दो अन्य आरोपियों अनिमेष सरकार और सदानंद हाड़ी उर्फ दलदल को पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। दुकान मालकिन शकीला खातून की लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। समसुद्दीन अंसारी की पत्नी शकीला खातून ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान यूपी मुरादाबाद निवासी जीशान अली को कंबल बेचने के लिए किराए पर दी है। मंगलवार शाम वह खुद दुकान पर मौजूद थीं, तभी अनिमेष सरकार, सदानंद हाड़ी और ऋतिक नामक बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने दुकानदार जीशान और उसके भाई फुरकान उर्फ इमरान से 63 सौ रुपये का कंबल खरीदा, लेकिन पैसे दिए बिना जाने लगे। पैसे मांगने पर अनिमेष ने कट्टा निकालकर दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी। शकीला खातून ने बदमाशों की हरकत देखकर शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन भागते समय अनिमेष का कट्टा गिर गया। लोगों ने ऋतिक को पकड़कर कट्टा सहित पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि अनिमेष और सदानंद फरार हो गए थे। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिमेष को पूर्णाडीह बस्ती से और सदानंद को जियलगोरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
संवाददाता —- शमीम हुसैन

Copyright protected

