कल्यानेश्वरी का अनुज सामाजिक कार्यों के लिए मुंबई में सम्मानित
कल्यानेश्वरी। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की तत्वाधान में 30 अप्रैल को मुम्बई में आयोजित संगठन की राष्ट्रीय अधिवेशन एंव स्नेह- सम्मेलन समारोह में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह को अपने क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान आम लोगों सहायता एंव सामाजिक कार्यो में आगे रहने के लिए सम्मानित किया गया।
बतातें चलें कि अनुज सिंह कोविड-19 महामारी के समय गरीब परिवार एंव लोगों की सहायता के लिये आगे आये थे। लॉकडाउन के समय वे गरीब एंव असहाय परिवार की मदद की साथ ही उन्होंने कई क्षेत्रों को सेनेटाइज एवं साफ सफाई का ध्यान रखा।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर संत जी के हाथों अनुज सिंह को संस्था की राष्ट्रीय रत्न अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।
समारोह में संस्थान के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। अनुज सिंह ने कहा कि इस संगठन में आने का मुख्य कारण गरीब एंव असहाय लोगों की मदद करना है।
मुझे गर्व है कि मुझे और मेरी पूरी टीम को सेवाकार्य के लिए सम्मानित किया गया, हमारा लक्ष्य है कि हम गरीब और असहायों को और भी अधिक मदद करे।
Copyright protected