कोरोना के कारण 31 मार्च तक कल्याणेश्वरी मंदिर रहेगा बंद-दिलीप देवघरिया
आस्था और श्रद्धा का महा धार्मिक केंद्र माँ कल्याणेश्वरी मंदिर को भी कोरोना वायरस के कारण बंद रखने का निर्णय लिया गया है । सबकुछ ठीक रहा तो आगामी 31 मार्च के बाद आम श्रद्धालुओं लिए पुनः माँ द्वार खोले जायेंगे, उक्त बातें माँ कल्याणेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी दिलीप देवघरिया ने कही, उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण एवं उसकों लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता और जागरूकता प्रभावित ना हो इसके लिए जनहित में यह निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल सरकार एवं मुख्यमंत्री की निर्देश को हम सभी पूर्ण रूप से समर्थन करते है,
उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी इस निर्णय का सहयोग करे जिससे इस भ्रामक संक्रमण को परास्त किया जा सके । उन्होंने बताया कि इस दौरान माँ का पूजा और भोग प्रतिदिन जारी रहेगी हालाँकि उन्होंने मंदिर बंदी से ज्यादा श्रद्धालुओं को 31 मार्च तक मंदिर नहीं आने की विनीति की है । साथ ही कहा कि प्रतिदिन माँ कल्याणेश्वरी की पूजा में इस अछूत संक्रमण को परस्त करने की प्रार्थना की जाएगी जिससे देश ही नहीं विश्व में शांति आएगी । हालाँकि बताते चलें की इस निर्णय के बाद मंदिर के कुछ अन्य पुजारियों में नाराजगी देखी जा रही है, साथ ही स्थानीय पूजा दुकान सञ्चालन कर जीविकोपार्जन करने वाले लोगों के लिए मंदिर बंद होना किसी आपदा से कम नहीं है ।
सालानपुर ब्लॉक स्थित झारखण्ड-बंगाल की सीमा पर स्थित माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में प्रतिदिन दूर दराज से हजारों श्रद्धालु माँ की चौखट पर अपनी फरियाद और विवाह के बंधन में बंधने पहुँचते है । किन्तु कोरोना के कहर ने कभी ना बंद होने वाली माँ कल्याणेश्वरी मंदिर को भी बंद करने पर विवस कर दिया है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View