कल्यानेश्वरी पुलिस ने डेढ़ लाख का आईफोन को आधा घंटा में ढूंढ निकाला
कल्यानेश्वरी। कल्यानेश्वरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मंगलवार की देर संध्या, खोया हुआ एक मोबाइल फोन को महज़ आधा घंटा में बरामद कर परिवार को लौटा दिया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की कुल्टी थाना अंतर्गत देवीपुर ग्राम निवासी रघुपति घोष परिवार के साथ मंगलवार को मैथन डैम घूमने आए थे, इस दौरान महिला के हाथ से मोबाइल खो गया, तत्काल महिला ने कल्यानेश्वरी पुलिस को घटना की जानकारी दी, हालांकि मैथन डैम का एक किनारा झारखंड तो दूसरा किनारा पश्चिम बंगाल में पड़ता है। ड्यूटी पर तैनात कल्यानेश्वरी फाड़ी एसआई फाल्गुनी बंधोपाध्याय ने तत्काल मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस कर मैथन थाना अंतर्गत डाइक एरिया डीवीसी कालोनी(झारखण्ड) से महज आधा घंटा में मोबाइल बरामद कर लिया, और महिला को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया की मैथन काली पहाड़ी के निकट नाव घाट से नोका बिहार करने के क्रम में महिला के हाथ से मोबाइल फोन गुम हो गया था, जो पास ही के गाँव के बच्चों का हाथ लग गया था। बताया जाता है कि उक्त मोबाइल फोन (आई फोन 14 प्रो मैक्स ) जिसका कीमत तकरीबन डेढ़ लाख है, मोबाइल मिलने के बाद परिवार ने पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View