कल्यानेश्वरी पुलिस ने 100 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चिरकुंडा के एक युवक को किया गिरफ्तार
कल्यानेश्वरी। सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्यानेश्वरी पुलिस को शनिवार की देर संध्या बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने कल्यानेश्वरी से मैथन डैम की और जाने वाली सड़क पर पुलिस बागान के निकट से संध्या लगभग 7:30बजे एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से पुलिस ने लगभग 100 ग्राम से अधिक की मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की एक संदिग्ध युवक पैदल ही कल्यानेश्वरी से मैथन डैम के रास्ते झारखंड में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था,
इस दौरान कल्यानेश्वरी पुलिस की गश्त वाहन पर सवार सबइंस्पेक्टर बिप्लप मुखर्जी एवं सहायक सबइंस्पेक्टर कार्तिक बकारी को देखकर युवक ने घबराहट में रास्ता बदल लिया।
संदेह होते ही पुलिस ने युवक को रोककर पूछताछ शुरू कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते की कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी अरुनाब भट्टाचार्य ने मौके पर पहुँचकर युवक की गहन तलाशी ली जहाँ पुलिस ने युवक के पास से लगभग 100 ग्राम से अधिक की मात्रा में ब्राऊन शुगर बरामद किया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी कुल्टी एसके जावेद हुसैन, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी सुल्ताना नसरीन, समेत सालानपुर थाना से भारी संख्या में घटना स्थल पर पुलिस बल पहुँचे। वही इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर पूरी पुलिसिया कार्यवाही की वीडियोग्राफी की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम गोपी सिंह(38) जुनकुदर चिरकुंडा(झारखंड) का निवासी बताया जा रहा है।
वही युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वय को आटो ड्राइवर बताया है। हालांकि पुलिस युवक के जवाब से संतुष्ट नहीं है, पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जाँच सुरू कर दी है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View