मन्दिर के आठ वर्ष की पूर्ति पर कलश शोभा यात्रा
नियामतपुर -नियामतपुर स्थित श्री श्याम एवं दादी मन्दिर के अष्टम स्थापना दिवस पर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नियामतपुर ठाकुरबाड़ी से प्रारंभ होकर पूरे नियामतपुर का चक्कर लगाया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिलाएँ शामिल थी। शोभा यात्रा में बाबा श्याम की भव्य झांकी सजाई गई। भजन गाते मंडली और कमिटी के सदस्यों द्वारा बाबा की जयकार के साथ मन्दिर पहुंचे।
मन्दिर कमिटी के सदस्य सचिन बालोदिया, हेमू घेडिया ने बताया कि मन्दिर के आठ वर्ष की पूर्ति पर कलश शोभा यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्रीमद् भागवद् भजन, छप्पन भोग का कार्यक्रम रखा गया है। श्री यसोदानंद जी महाराज बृंदावन के पावन सानिध्य में कार्यक्रम किया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम में संतोष भाईजी (नरसिंह बालाजी धाम) मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में संजय संघई, संदीप डोकानिया, अमित घेडिया, ललीता डोकानिया, पिंटू भालोटिया, राजेन्द्र पोद्दार, ओम प्रकाश अग्रवाल, शिव कुमार जुलानिया, नरेश जुलानिया सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View