जेपीएससी में कैलाश ने इटखोरी प्रखंड के साथ बढ़ई समाज को दिलाया सम्मान
इटखोरी प्रखंड के कोनी पंचायत के पचमो निवासी कैलाश मिश्रा उर्फ कैलाश राणा पिता स्व रामस्वरूप मिस्त्री का पुत्र ने जेपीएससी में 140वाँ रैंक लाते हुए अपने प्रखंड के साथ साथ घर परिवार व बढ़ई समाज का नाम रौशन किया है वही सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में पद मिलना है। पचमो निवासी राम उरेश राणा ने बताया कि इसकी प्रारम्भिक शिक्षा गॉंव से ही सुरूआत हुई वही आगे की पढ़ाई हजारीबाग व धनबाद से की उन्होंने ने बताया कि बचपन मे ही पिता का साया उठने के बाद इनके बड़े भाई सूरजदेव मिश्रा एवं मंझले भाई चंद्रदेव मिश्रा ने संभाला और आज इन सबों का मेहनत रंग लाया और एक अहम ओहदे पर पहुंचे। वही इनके सरनेम के बारे में राम उरेश राणा ने बताये की जब धनबाद सीसीएल में इनके पिता जी की नियुक्ति हो रही थी, उस समय सरनेम मिस्त्री लिखते थे पर गलतफहमी में मिश्रा हो गया जो अब तक चलते या रहा है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View