सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के बीच अप एवं डाउन लाइन में पॉवर एवं ट्रॉफिक ब्लॉक
आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सीतारापुर-झाझा सेक्शन के बीच दिनांक 10.11.2018 (शनिवार) को अप में लाइन पर 05.00 बजे से 08.30 बजे तक तीन (03) घंटा 30 मिनट तथा डाउन में लाइन पर दिनांक 11.11.2018 (रविवार) को 11.25 बजे से 15.25 बजे तक चार (04) घंटों तक विभिन्न इंजीनियरिंग कार्यों को किए जाने की आवश्यकता है। परिणामस्वरूप ट्रेन संख्या 63561 आसनसोल – जसीडीह मेमु पैसेंजर को दिनांक 10.11.2018 (शनिवार) को आसनसोल से 60 मिनटों के लिए रिसिड्युल किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 63565 व 63566 जसीडीह – झाझा –जसीडीह मेमु पैसेंजर को दिनांक 11.11.2018 (रविवार) के दिन रद्द किया जाएगा। ट्रेन संख्या 12304 डाउन नई दिल्ली–हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस तथा 13008 डाउन श्रीगंगानगर– हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को ब्लॉक के दिन अर्थात दिनांक 11.11.2018 (रविवार) को दानापुर मंडल में क्रमशः 180 एवं 120 मिनटों के लिए मार्ग में समुचित रूप से नियंत्रित किए जाएँगे। आसनसोल रेल मंडल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए दिल से खेद प्रकट किया है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

