जूनियर चौहान क्लब ने 02 शुन्य से बीसीसीएल क्लब को हरा के ख़िताब पर किया कब्ज़ा
लोयाबाद एमजे 05 क्लब लोयाबाद 05 नंबर द्वारा आयोजित द्वीतीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को लोयाबाद 05 नंबर मैदान में खेला गया। शुक्रवार को शुरू हुई इस तीन दिवसीय इस फाइनल मैच बीसीसीएल लोयाबाद 06 नंबर क्लब और जूनियर चौहान क्लब 07 नंबर के बीच खेला गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि उमा देवी उर्फ मामी ने जूनियर चौहान क्लब ने बीसीसीएल क्लब लोयाबाद को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। खेल शुरू होने के प्रथम हाॅफ के 8 वे मिनट में विजेता टीम लगातार दो गोल दाग कर जो बढ़त बनाई के, उप विजेता टीम मैच के आखिरी तक उसका पीछा नहीं कर सके।
मुख्य अतिथि उमा देवी उर्फ मामी ने किया प्राइज वितरण
टुर्नामेंट की मुख्य अतिथि उमा देवी उर्फ मामी उपस्थित थी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फुटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं है,इससे जीवन में बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है। यह खेल हमें अनुशासन के साथ हमारे अन्दर के नेतृत्व क्षमता को भी उजागर करता है।खेल में हार जीत तो होना ही पर हार से जहाँ जीतने की जीद बढ़ती है जीत के बाद और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उमा देवी ने विजेता टीम को ट्रॉफी व उमा देवी के पति रामेश्वर तूरी ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मौके पर रमेश हाड़ी रवि चौहान मनोज पासवान कारू गुप्ता टीटू पासवान ,सफल बनाने में सद्दाम मंसूरी अलाउद्दीन मंसूरी मुस्तफा मंसूरी महफूज आलम मो० इरफान आदि लोग शामिल थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

