जुआ-फंड अड्डा में छापेमारी , संचालक सहित कई लोग गिरफ्तार , थाने में पैरवीकारों की भीड़
लोयाबाद/मदनाडीह स्थित जुआ-फंड अड्डा में सोमवार की संध्या डीएसपी लॉ ऑन ऑर्डर मुकेश कुमार ने औचक छापामारी कर संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लोयाबाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।
बताया जाता है कि मदनाडीह में पिछले कई माह से बड़े पैमाने पर जुआ फंड चलाया जा रहा था । इसकी गुप्त सूचना के आधार पर आज संध्या समय डी एस पी मुकेश कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ जुआ अड्डा पर औचक छापामारी किये । जिसमें संचालक विजय सिंह निवासी मदनाडीह समेत, संतोष कु० सिंह निवासी भूतगडीया, सूजीत कुमार निवासी साउथ बलीहारी, को गिरफ्तार कर लोयाबाद पुलिस को सर्पूद कर दिया है ।
थाने में पैरवीकारों की भीड़ लग गई

मौके से पुलिस ने लगभग 15 -20 हजार रूपया नकद, तीन ताश का पत्ता, तीन मोबाईल, छः मोटरसाईकिल को जब्त कर लोयाबाद थाने को सौंप दिया है । बाकी अन्य लोग जो भागने में सफल रहे है । समाचार लिखे जाने तक लोयाबाद पुलिस मामले की जाँच कर रही है । एफ आई आर नहीं हुआ है ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

