जेएसआई अब्दुल वहाब को सादे समारोह का आयोजन कर दी गई विदाई
लोयाबाद थाना के जेएसआई अब्दुल वहाब को शुक्रवार को एक सादे समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। जेएसआई वहाब अपने ड्यूटी सेवामुक्त होने पर थाना के तमाम स्टाफ़स ने शॉल ओढ़ाकर एवं फूल माला से सम्मानित किया।
मुख्य रूप से समारोह में शामिल केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह ने कहा कि वहाब साहब एक साल पहले लोयाबाद थाना में पदस्थापित होकर अपने योगदान से यहाँ के लोगों की सेवा की है। उन्होंने आगे बेहतर जीवन और सुखमय जीवन की कामना की। थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि अब्दुल वहाब साहब पूरे सादगी मिजाज से अपने कार्य का निर्वाहन किये। थाना के सभी पुलिस व पदाधिकारी ने पूरी सेवा बेहतर समाप्त तरीके से करने पर उन्हें बधाई भी दी।
जेएसाआई वहाब ने कहा कि अब अपने पैतृक गाँव मुजफ्फरपुर में वकालत की प्रैक्टिस शुरू करेंगे। बाकी की जिंदगी में काम करते रहना उसका मकसद है। बधाई देने वालों में प्रशिक्षु दारोगा अमित मार्की, दिवाकर वर्मा, नीलेश सिंह सहित एएसआई सोमा उरांव, भुनेश्वर उरांव, दुम्बी पंडिया, केपी यादव, प्रेम कुमार साहिर सशस्त्र बल शामिल थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View