पत्रकार ने पैसे तीन गुना करने के नाम पर की ठगी, महिलाओं ने थाना के समक्ष प्रदर्शन कर लगाई न्याय की गुहार
झरिया । बुधवार को डीगवाडीह काँटाघर के दर्जनों महिलाओं ने जोड़ापोखर थाना का घेराव किया। महिलाओं ने बीसीसीएल कर्मी सह पत्रकार सुबोध वर्मा, थाना के मुंशी मनोज सिंह, सूदखोर संतोष राय, रामबली विश्वकर्मा की गिरफ्तारी में हो रही देरी के चलते जोड़ापोखर गेट के समीप विरोध प्रदर्शन किया गया। सभी महिलायें तख्तियाँ लिए हुए थी, जिसमें उक्त नामजद सभी लोगों की गिरफ्तारी, गरीब महिलाओं का पैसा वापस करो लिखा हुआ था। साथ ही जिला प्रशासन और जोड़ापोखर पुलिस होश में आओ का नारा लगाया।
विरोध में शामिल महिलाओं का कहा कि वर्ष 2012-2013 में बीसीसीएल कर्मी सुबोध वर्मा, जोड़ापोखर मुंशी मनोज सिंह, रामबली विश्वकर्मा, संतोष राय के अलावा जोड़ापोखर का एक चर्चित पत्रकार ने हम सभी महिलाओं से रुपया तीनगुना करने के नाम पर रुपया जमा करवाया, परन्तु अवधी पूरी होने के बाद टालमटोल करते रहे। जब हम सभी महिलायें पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगे तो जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसकी शिकायत धनबाद एसएसपी से किया गया था, परन्तु कई महीने बीत जाने के बाद भी जोड़ापोखर पुलिस के द्वारा उक्त लोगों के ऊपर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं किया गया। परेशान होकर हम सभी थाना के समीप विरोध करने पर विवश हो गए। हम सभी गरीब महिलायेंजैसे-तैसे अपने भविष्य के लिए पैसा जमा कराया, लेकिन वो भी चला गया। पुलिस और प्रशासन भी हमारी मदद नहीं कर रही है।
जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने कहा कि आवेदन में दिया गया है परन्तु आवेदन में कितना पैसा लिया गया है तथा कब लिया गया है इसकी जानकारी नहीं है। सभी पीड़ित महिलाओं से पुन: आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन देने के बाद जाँच किया कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण मैथन डैम में वाटर एडवेंचर बोटिंग का उदघाटन स्थगित
Quick View

