जोगता साइडिंग प्रकरण में काँग्रेस नेता विकास सिंह समेत सभी को जमानत मिली, समर्थकों में खुशी की लहर
धनबाद/कतरास । समर्थक पहुँचे धनबाद कोर्ट मौके पर काँग्रेस नेता विकास सिंह ने कहा कि जोगता साइडिंग में शांतिपूर्ण आंदोलन में भाग लेने जा रहे मजदूरों पर हमला विरोधियों द्वारा प्रायोजित था। सिंह ने कहा कि मजदूर, किसान, नौजवान एवं समाज हित में आगे भी जारी रहेगा आंदोलन। उन्होंने कहा कि यह जाँच का विषय है कि जब काँग्रेस का आंदोलन पूर्व घोषित था तो आखिर असामाजिक तत्वों को किन पुलिसकर्मियों ने हथियार एवं बम-गोली के साथ जोगता साइडिंग में घुसाया?
मौके पर काँग्रेस नेता राहुल चौहान ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नहीं जोगता साइडिंग में हर हाल में बीसीसीएल को मैनुअल लोडिंग शुरू करना होगा। अविलम्ब बन्द हो पेलोडर लोडिंग तथा मैन्युअल लोडिंग चालू करें बीसीसीएल,पेलोडर लोडिंग की आड़ में बड़े पैमाने पर हो रही कोयला की तस्करी।
मौके पर आमिर खान, सद्दाम खान, धीरज सिंह, शाहिद खान, आजाद अंसारी, विशाल आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

