जोड़ापोखर के लक्ष्मी कॉलोनी में अवैध कोयले के कार्य को लेकर एक युवक की गोली मारकर की गई हत्या
झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कालोनी के पास कई कोयला चोरों के गुटों द्वारा अवैध माइनिंग पुलिस के संरक्षण में चलाया जा रहा है। रविवार की रात को नया अवैध माइंस खोले जाने को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए, जिसमें रेलवे लाइन के पास से मारपीट होते हुए शिव मंदिर के पास बड़े पैमाने पर मारपीट का दायरा बढ़ गया। इसी बीच एक गुट के दर्जन भर युवकों ने 23 वर्षीय युवक अमित सिंह को घेर कर धारदार हथियार से कई बार वार कर हत्या कर दिया। जबकि लक्ष्मी कालोनी में गोली मारकर हत्या करने की बात बताया जा रहा है । पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकता है की हत्या में किस हथियार का प्रयोग किया गया है । पुलिस ने घटना स्थल से मृतक का पल्सर मोटरसाइकिल एवं दो जोड़ी चप्पल जब्त किया है। मामले को लेकर मृतक के पिता जीतपुर निवासी अशोक सिंह के बयान पर जोड़ापोखर कांड संख्या 175/23 में 7 लोगो को नामजद बनाया गया है। जिसमें जगदीश पासवान, विशाल नोनिया, शिवा, सोन कमल,जिसु सिंह तथा दो अन्य सहित 10 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है । दर्ज मामले में बताया जाता है की अमित अपने बहनोई धीरेंद्र सिंह, बहन ममता देवी के यहां डिगवाडीह में रहता था । रविवार को देर रात 11 बजे बजे रात में मोबाइल पर फोन आने पर बहन को थोड़ी देर में आने कि बात कहकर बाहर चला गया है ।इसके बाद पुत्र का दोस्त तबरेज ने फोन किया है की अमित घायल हो गया है । थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने बताया है की यह कोयला चोरी का मामला नही है। नशा करने के दौरान हत्या की गई है। फ़िलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही हैं । मृतक के पिता अवकाश प्राप्त सेल कर्मी हैं, माँ शशि देवी गृहणी हैं, बड़ा भाई चंदन ड्राइवर हैं, चार बहनों की शादी हो गई हैं परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View