जोड़ापोखर, फेसबुक प्यार के चक्कर में पड़कर युवक ने की खुदखुशी,
झरिया, जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डुमरी 4 नम्बर के रहने वाले स्व. इकबाल सिंह का 36 वर्षीय पुत्र जसबीर सिंह ने प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी से झगड़ा कर प्रेमिका को बीडीओ कॉलीग कर फासी लगा कर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पारिवारिक सूत्रों का कहना है जसबीर सिंह अपनी माँ देवेन्द्र कौर का इलाज करने अपनी पत्नी मनप्रीत कौर के साथ जमशेदपुर गया था। माँ का इलाज चल रहा था की इसी बीच हैदराबाद की प्रेमिका नाजिमा जो फिलहाल अमेरिका में काम करती हैं, जिससे मृतक जसबीर का तीन वर्ष से प्रेम था। पत्नी मनप्रीत को छोड़कर शादी करने की दबाव बनाने लगी। तभी पत्नी से झगड़ा कर जसबीर बुधवार को जामाडोबा आ गया। रात में ही प्रेमिका नाजिमा को बीडीओ कॉल कर फाँसी लगाते हुए दिखाया, तो प्रेमिका ने पड़ोसी को फोन कर जानकारी दी। पड़ोसी मृतक जसबीर का दरवाजा खोला तबतक वह फाँसी से झूल गया। मृतक की माँ देवेन्द्र कौर, पत्नी मनप्रीत कौर तथा एक वर्ष का पुत्र जोरावर सिंह का रो रो कर बुरा हाल है।जोड़ापोखर के ए एस आई सचितानंद गुप्ता ने बताया कि मृतक के मोबाइल को जब्त किया गया है। पड़ोसी से पूछताछ की जायेगी, पता लगाया जायेगा की प्रेमिका कितनी दोषी हैं, तब करवाई की जायेगी। अभी तक मृतक के परिवार के लोगों द्वारा किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नही किया गया है।मृतक के शव को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैँ
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट

Copyright protected