जोड़ापोखर छठ तालाब से एक युवक का शव मिला पुलिस मामले की जाँच में जुटी
जोड़ापोखर । जोरापोखर थाना अंतर्गत बरारी एक नंबर स्थित छठ तालाब से मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। युवक का पहचान डिगवाडीह न. 12 महावीर टाकीज के समीप रहने वाले 25 वर्षीय प्रकाश यादव के रूप में किया गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर जोड़ापोखर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक प्रकाश अविवाहित था तथा नशा के लत का शिकार था। मृतक के दो भी में एक भाई गुजरात में निजी कार्य करता है। वही वह खुद दिहाड़ी मजदूर था। लोगो में चर्चा का विषय है कि मृतक प्रकाश घटनास्थल पर कब और कैसे पहुँचा यह जाँच का विषय है। मृतक टी शर्ट, हाफ पेंट पहना था तथा एक गमछा से ढका हुआ था। प्रकाश का मौत के किस कारण से हुई, पुलिस जाँच में जुट गई है। पुलिस ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
संवाददाता – शमीम हुसैन
Copyright protected