झामुमो की 41 वीं स्थापना दिवस को लेकर तैयारी ज़ोरों पर
उमर बंटी की अध्यक्षता में झामुमो की 41 वीं स्थापना दिवस को लेकर बैठक
झारखंड छात्र मोर्चा मधुपुर के अध्यक्ष उमर बंटी के अध्यक्षता में बुधवार को पनहाकोला स्थित निजी आवास पर झारखंड छात्र मोर्चा की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक में दो फरवरी को दुमका में आयोजित होने वाले झामुमो कि 41 वाँ स्थापना दिवस को लेकर चर्चा किया गया।
इस दौरान सभी छात्र से छात्र मोर्चा के अध्यक्ष उमर बंटी ने ने कहा रैली में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के नेतृत्व में दुमका चलने का अनुरोध किया। रैली को लेकर मधुपुर से सैकड़ों छात्र दुमका जाएँगे जिसको लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है।मौके पर सूरज कु हेम्ब्रम, जोसेफ टुडू,सुरेंद्र हेम्ब्रम,सुनील मुर्मू,किसान किस्कु,मोहन कुमार समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।
झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर हाफिज उल हसन ने कार्यकर्ता के साथ बैठक की
मार्गोमुंडा प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय बैठक दुमका में दो फरवरी को आयोजित होने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर हाफिज उल हसन ने कार्यकर्ता के साथ बैठक की।
हाफिज उल हसन ने कहा कि झामुमो का 41वां स्थापना दिवस दो फरवरी को दुमका के गाँधी मैदान में मनाया जाएगा। इसे ऐतिहासिक बनाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दें। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।मौके पर कई झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View