झामुमो जिला समिति द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में झामुमो जिला समिति द्वारा देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर के जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के पहले मंहगाई के खिलाफ जिला परिषद मैदान से सभी ने साइकिल एवं रिक्सा चलाकर जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल तक पहुँचे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि मोदी सरकार ने तो किसानों के साथ बबर्रता करने की ठान ही ली है, लेकिन अब देश के हर चू्ल्हे-चौके, हर गृहणी, और आम आदमी की कमर तोड़ने का भी फैसला कर लिया है। केंद्र सरकार ने चूल्हे-चौके में भी मंहगाई की आग लगा दी है। पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं। अब रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। इस सरकार को शर्म आनी चाहिए पूरी अर्थव्यवस्था ठप हो चुकी है। अब सरकार कमरतोड़ मंहगाई का प्रहार कर रही है। चाहे वो पेट्रोल डीजल के दाम हों, चाहे वो रसोई गैस हो। इसका प्रभाव अमीर और गरीब दोनों पर पड़ रहा है, लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला सचिव पवन महतो, जग्गू महतो, युध्देशर सिंह, अल्लाउद्दीन अंसारी, अपूर्वा सरकार, सपन बनर्जी, हराधन रजवार, हेमंत कुमार सोरेन, मनोज कुमार महतो, पैग़ाम अली, अजमुल अंसारी, कालीचरण महतो, सुमन चक्रवर्ती, अख़्तर हुसैन अंसारी, गौरव सिंह, अमित कुमार महतो, आज़ाद मुखिया, मंटू चौहान, सुदीप दत्ता, राजेश जालान आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View