भुईयांं – मुशहर समाज की कुलदेवी माँ शबरी की जन्मोत्सव कार्यक्रम पर विधायक को निमंत्रण
भुईयांं – मुशहर समाज की कुलदेवी माँ शबरी की जन्मोत्सव मनाने को लेकर समाज द्वारा तैयारी शुरू हो गयी है । समाज के लोगों ने समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरु कुमार भुईयांं और टीएमसी कर्मी हैदर मंडल के नेतृत्व में क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तिवारी को 10 फरवरी को जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप आने के आमंत्रण उनके आवासीय कार्यालय पर जाकर दिया ।
इस अवसर पर बीरू कुमार भुईयांं ने बताया कि हमारे क्षेत्र में प्रथम बार धूमधाम से शबरी देवी का जन्मोत्सव और भुईयांं -मुशहर समाज का सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। अपने समाज को इकट्ठा करके उनकी समस्या को समाधान करने के लेकर जानकारी हासिल करने का एक छोटा प्रयास है और क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जितेन्द्र तिवारी को आमंत्रित करके उनसे भुईयांं -मुशहर समाज की समस्याओं को समाधान करने की दिशा में कार्य करने की अपील करेंगे ।
इस अवसर पर समाज के दर्जनों लोग और टीएमसी कर्मी उपस्थित थे विधायक ने आमंत्रण स्वीकार करके समाज के लोगों को आने की बात कही ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View