जितेंद्र तिवारी ने हिंदी भाषा दिवस के अवसर पर माता वैष्णो देवी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की
रानीगंज। विधायक एवं पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी हिंदी भाषा दिवस के अवसर पर आज रानीगंज आए और माता वैष्णो देवी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की एवं पंजाबी मोड़ के पास अग्निबीना मंच पर सैकड़ों लोगों में कंबल वितरण किया।
उन्होंने कहाँ की माता के दरबार में मैं व्यक्तिगत तौर पर आया था और यहाँ पूजा अर्चना अपने परिवार के साथ की काफी दिनों से मन में बात थी यहाँ आने की नहीं आ पा रहे थे। एक मान्यता है माता जिनको याद करे वो किस्मत वाले होते हैं आज मुझे माता ने याद की है मैं यहाँ आया हूँ। उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मंच काफी कम समय में निर्मित हुआ था।
इसका उद्घाटन भी मुझे करने का अवसर मिला था यहाँ के लोगों की मांग है कि एक कमी नीति पुस्तकालय यहाँ बने जहाँ सभी मिलजुल कर शिक्षा ग्रहण कर सके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि आज हिंदी दिवस है आज पूरे विश्व में हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता मिली थी हिंदी एक प्रभावी और जनमानस की भाषा है । इस छोटे से कार्यक्रम के अवसर पर कंबल वितरण का आयोजन किया गया, बहुत अच्छा लगा यहाँ आकर। ऐसे कार्यक्रम की जरूरत है और ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रम के माध्यम से मैं यहाँ आता रहूँगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View