विधायक और पांडेश्वर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी का खुट्टाडीह में जोरदार स्वागत
पांडेश्वर । विधायक और पांडेश्वर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी को खुट्टाडीह कोलियरी के सुकबज़ार में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सोनाली गिरि के घर आने पर भाजपा कर्मियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। विधायक जितेंद्र तिवारी को गाजे बाजे के साथ स्वागत किया ,पास में स्थित हनुमान मंदिर विधायक और उनकी पत्नी चैताली तिवारी ने पूजा अर्चना किया ,भारी संख्या में उपस्थित भाजपा समर्थकों और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि में पाँच वर्षों तक आपलोगों की सेवा किया एक बार फिर भाजपा ने यह मौका दिया है ,की पांडेश्वर की जनता की सेवा किया जा सके।
उन्होंने पुराने भाजपा कर्मियों और नेताओं को पूरा सम्मान देने और उनके भागीदारी से पांडेश्वर के विकास में अहम भूमिका निभाने की बात भी कही ,और जयश्रीराम की उद्घोष किया और बंगला देश के जेहादियो को भगाने की बात भी कही ,वही विधायक के हाथों खुट्टाडीह कोलियरी के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश वर्मा और टीएमसी के देव पासवान ने झंडा पकड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया ,जबकि इससे पहले विधायक सह भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी ने हरिपुर स्थित राम जानकी मंदिर में पत्नी चैताली तिवारी के साथ पूजा अर्चना करने के साथ अपना चुनाव प्रचार के श्रीगणेश किया ,और कहा कि जो लोग श्रीराम बोलने वालों को हाथ पैर तोड़ने की बात करते है।
उनलोगों को सबक है कि आज से पांडेश्वर के हर गली मोहल्लों में जयश्रीराम का नारा गूँजेगा और पांडेश्वर की जनता को हमलोग रामलाला का दर्शन अयोध्या ले जाकर करायेगे ,इस अवसर पर भाजपा नेत्री सोनाली गिरि ,के अलावा भाजपा नेता उमेश मिश्रा, श्रीकांत साव ,अजय महतो ,अरुण भारती समेत अन्य उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View