जितेंद्र तिवारी ने दिया बाबुल सुप्रियो को चुनौती – बाप का बेटा है तो दुबारा आए
बीते गुरुवार को जितेंद्र तिवारी ने एकबार फिर बाबुल सुप्रियो को चुनौती देते हुये कहा कि बाप का बेटा है तो दुबारा आए। वे भाजपा सहित बाबुल सुप्रियो को चुनौती दे रहे थे। दरअसल कस्तूरिया कोलियरी के तृणमूल कार्यालय पर कुछ भाजपा कर्मियों ने तृणमूल का झण्डा उतार कर भाजपा का झण्डा लगा दिया था। खबर मिलते ही तुरंत प० बर्दवान तृणमूल जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और भाजपा का झण्डा उतार कर तृणमूल का झण्डा लगवाया । इस मौके पर तपसी के तृणमूल कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता मंतोष चटर्जी, कस्तूरिया कोलियरी के तृणमूल कॉंग्रेस के नेता सोहराब अली, प्रमुख उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता बलपूर्वक इस कार्यालय को दखल कर लिया था जबकि इस कार्यालय में नियमित तौर पर तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ता यहाँ पार्टी का काम करते हैं ।
सूत्रों के मुताबिक इस कार्यालय को भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अन्य जगहों की तरह दखल में ले लिया था इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा राजनीति करें लेकिन इस प्रकार की घिनौनी राजनीति ना करें जिससे जनता एवं हमारे कार्यकर्ता भी आक्रोशित हो उठे ।
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि हम लोग जनता का दिल जीतने में थोड़ा विफल जरूर हुए हैं , लेकिन हम लोग जनता के दिल से हटे नहीं है इसलिए हम लोग को अपने कामों के बदौलत पुनः अपना स्थान बनानी है हताशा की कोई जगह नहीं है। उन्होने भाजपा कर्मियों के साथ-साथ सांसद बाबुल सुप्रियो को भी चुनौती देते हुये कहा कि बाप का बेटा है तो दुबारा आए । साथ ही उन्होने कहा कि बाबुल सुप्रियो को इस तरह की घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए ।
संवाद सूत्र : अली हुसैन (कुनुस्तोरिया, रानीगंज )
वीडियो

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View