आसनसोल/ जितेंद्र तिवारी ने फेसबुक के माध्यम से शिल्पांचल के माफियाओं को सचेत किया।
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर, पांडवेश्वर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने मंगलवार फेसबुक के माध्यम से शिल्पांचल के माफियाओं को सचेत किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नामांकन जमा किया है। उनको कोयला, बालू, लोहा माफियाओं द्वारा धमकाया जा रहा है। ताकि वह अपना नामांकन वापस ले ले। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि ऐसा ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। उन्होंने साफ कहा कि जो भू-माफिया या कोयला, बालू माफिया इस तरह का काम कर रहे है। वह सचेत हो जाएं क्योंकि जिन के प्रश्रय वह इस तरह का काम करते हैं। वह राजनीतिक नेता भी आप उनको ज्यादा दिनों तक शरणा नहीं दे पाएंगे। वह खुद भी सलाखों के पीछे होंगे और जो माफिया भाजपा प्रत्याशियों को धमकी दे रहे है। वह भी सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष ने अब तक लोगों के लिए कोई काम नहीं किया है। सिर्फ लूटमार की है। अब जबकि लोग इसके खिलाफ उठ खड़े हो रहे हैं तो माफियाओं द्वारा भाजपा प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है। यह अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर भू माफिया, कोयला माफिया, लोहा माफिया सचेत नहीं हुए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View