फर्जी डिग्री से क्लिनिक चला रहे नीम हकीमों के खिलाफ चिकित्सा विभाग करे कार्यवाही – इरा
धनबाद शहर में कई सालों से खुलेआम फर्जी डिग्री से डॉक्टर बनकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे नीम-हकीमों के खिलाफ इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने कार्यवाही शुरू करने की मांग औषोधी नियंत्रण विभाग, झारखण्ड सरकार से की है। एशोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव मोo जहाँगीर ने कहा कि शहर में जगह-जगह तथा ग्रामीण इलाके में नीम-हकीमों की ओर से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते झोला छाप डॉक्टरों की दुकान धड़ल्ले से चल रही है, वहीं दर्जनों की संख्या में लैब भी संचालित हो रहे हैं, जो गलत जानकारी देकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा सब कुछ क्षेत्र के प्रमुख मार्गो, चौक चौराहों में हो रहा है। हैरत वाली बात तो यह है कि इसके बावजूद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही। क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी किसी से छिपी नहीं है।
इसका फायदा वे झोलाछाप डॉक्टर उठाते हैं, जो फर्जी डिग्री लेकर बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर अपनी दुकानें संचालित कर रहे हैं। साल दो साल में एक बार प्रशासन की नींद खुलती है और वे जाँच अभियान चलाकर क्या करते हैं, आज तक किसी को कुछ समझ में नहीं आया है। क्योंकि बीते वर्षों में एक भी झोलाछाप डॉक्टर की दुकान बंद नहीं हो पाई है। वहीं दर्जनों की संख्या में फर्जी तरीके से लैब का संचालन किया जा रहा है।
जहाँ मरीजों से मनमानी फीस वसूली जा रही है। इसका कोई मूल्य निर्धारण नहीं है। वहीं फर्जी लैब का संचालन किसकी सह पर हो रहा है, समझ से परे है। जनापेक्षा है कि प्रशासन इस संबंध में उचित कार्यवाही करेगा, जिससे आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को उचित दंड मिल सके।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View