झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने थामा कांग्रेस का दामन,जदयू को बड़ा झटका
रांचीः झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने जदयू को बड़ा झटका देते हुये उसे अलविदा कर दिया है। जलेश्वर ने दिल्ली में आज दोपहर करीब 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस का झण्डा और राहुल गांधी से हाथ मिलाते हुये जदयू को अलविदा कह दिया। कांग्रेस में शामिल होने पर राहुल गाँधी ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया ।
प्रेस को संबोधित करते हुए महतो ने कहा कि आज जो वक़्त की मांग है वह राहुल गाँधी है। अगर पूरे देश में सांप्रदायिक शक्ति को उखाड़ फेंकना है तो सबको सेंट्रलाइज होकर राहुल गाँधी को पीएम मानना होगा।
सूत्रों के अनुसार जलेश्वर को लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कई बड़ी जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है। जदयु का यह झटका एनडीए गठबंधन को भी लगेगा और उसका असर एनडीए और भाजपा पर भी पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View