61 करोड़ की लागत से तैयार शहरी पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

मधुपुर-सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा आगामी 28 जुलाई मधुपुर के लिए ऐतिहासिक दिन होगा । 61 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले मधुपुर शहरी पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास भव्य समारोह के बीच सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। श्रावणी मेला का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी नेतागण देवघर आ रहे हैं । योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाना है 2 वर्षों में यह योजना पूर्ण होगा ।मधुपुर शहर में घर-घर पानी पहुँचाने की मांग वर्षों पुरानी है । जनता से स्नेह सहयोग और आशीर्वाद से ही दूसरी बार वर्ष 2014 में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक और प्रदेश का मंत्री बना हूँ। बुनियादी समस्या बिजली, पानी, सड़क ,स्वास्थ्य, शिक्षा ,सिंचाई के समाधान के लिए चरणबद्ध तरीके से मधुपुर वासियों के चिर लंबित मांगो के लिए प्रयास किया हूँ और आगे भी मधुपुर की जनता के समस्याओं के निराकरण के लिए सदा तत्पर रहूँगा

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View