पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड-बंगाल पुलिस की समन्वय बैठक
चित्तरंजन/सालानपुर। पश्चिम बंगाल में आगामी आठ जुलाई को होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर चित्तरंजन रेल नगरी के डीएंडडी भवन में झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय बैठक का आयोजन हुआ।
चुनाव से पहले सभी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दोनों सीमावर्ती राज्यों की पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने पर व्यापक चर्चा हुई।
अपराधियों की अंतरराज्यीय आवाजाही को रोकने के लिए कई नाका चेकपोस्ट को सक्रिय करने की बात हो रही है।
इस बात पर भी विस्तार से चर्चा की गई कि दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित पुलिस थाने अपराधियों के बारे में सूचनाओं के आदान-प्रदान में पर्याप्त दक्षता के साथ काम करें।
ज्ञात हो कि दोनों राज्यों की सीमा पर कई चौकियां हैं। जिसमें
चित्तरंजन , रूपनारायणपुर, रुणाकुड़ा घाट, सालानपुर, कल्याणेश्वरी, डीबुडीह, बाराबनी, कुल्टी, नाका चेक पोस्ट सक्रिय हैं।
इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त (पश्चिम) अभिषेक मोदी ने की, बैठक में चितरंजन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजू स्वर्णकार के नेतृत्व में झारखंड (जामताड़ा) नाला एसडीपीओ मनोज कुमार राणा, निरसा एसडीओ पीतांबर सिंह समेत मिहिजाम, जामताड़ा, चिरकुंडा, बिंदापाथर आदि थाने के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
जीआरपी डीएसपी उज्ज्वल दास, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया अधिकारी शौबनिक सेनगुप्ता, एसीपी (कुल्टी) सुकांत बनर्जी, एसीपी हीरापुर प्रतीक राय, एसीपी विशेष शाखा इप्सिता दत्ता, सालानपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी मोइनुल हक भी उपस्थित थे।
आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम ने कहा कि इस बैठक से दोनों राज्यों की पुलिस के बीच संबंध मजबूत होंगे. गौरतलब है कि कमिश्नरेट के क्षेत्राधिकार में आने वाले बीस थाना क्षेत्रों में से तीन थाना क्षेत्रों – कुल्टी, हीरापुर और चित्तरंजन में पंचायत चुनाव नहीं हैं, फिर भी इन थानों की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से पंचायत चुनाव में सक्रियता के साथ ड्यूटी में लगी हुई है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View