झरिया, वस्ताकोला की सड़क अपने वजूद को तलाश रही हैँ और सबों से अपने होने का सबूत मांग रही हैँ और पूछ रही है कि कौन है मेरे इस रूप का जिम्मेदार और कौन लेगा जिम्मेदारी
झरिया से धनबाद जाने वाली सड़क अभी बने लगभग दो वर्ष ही हुए हैँ किन्तु आज इसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि सड़क कही भी दिखाई नहीं देती हैँ सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुकी हैँ खासकर बस्तकोला क्षेत्र की सड़कें तो और ही ज्यादा ख़राब हालात में आ गई हैँ गाड़ी तो दूर आम लोगों के लिए इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा हैँ आज जब हमारी मंडे मॉर्निंग की टीम इस सड़क का जायजा लेने पहुंची तो सभी मामला समझ में आया कि कैसे एक मात्र झरिया से धनबाद को जोड़ने वाली सड़क की हालत किया हो गई हैँ जबकि ज्ञात हो कि पिछले दो वर्ष पूर्व ही यह सड़क बनी थी और आज यह बद से बदतर हालत में आ गई हैँ और अपनी वजूद के लिए यह सड़क सबों से पूछ रही हैँ कि कौन हैँ मेरी इस हालत का जिम्मेदार और कौन लेगा इसकी यह हालत करने की जिम्मेदारी इसकी जानकारी होना काफी टेढ़ी खीर है,अब सवाल उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है सड़क बनाने वाले ठेकेदार ,विभागीय पदाधिकारी , उदासीन जनता या फिर जनप्रतिनिधि,खैर मामला जो भी रहा हो किन्तु एक आम जनता किया चाहती हैँ और उसे किया चाहिए ये बातें सबों को मालूम हैँ किन्तु इस सड़क की जो दुर्दशा आज आन पड़ी हैँ वो कैसे ठीक हो इस पर जनप्रतिनिधि को ध्यान देने की जरूरत हैँ अन्यथा आज एक सड़क तालाब का रूप लेकर अपना वजूद को पूछ रही हैँ जबकि अगर यही विभागीय उदाशीनता अगर रही तो कामोंवेश झरिया और धनबाद की सड़कें इसी तरह का रूप लेगी जो की कही से भी किसी के लिए सही नहीं होगा, झरिया से हमारे संवाददाता, चेतन कुमार की रिपोर्ट,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View