झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने एथलीट खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया
जोड़ापोखर । झरिया विधायक महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह जियलगोरा स्थित जवाहरलाल नेहरू बीसीसीएल मैदान में एथलीट खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके खेल कूद की गतिविधि जाना। बता दें कि झरिया विधायक हमेशा से खेलकूद और सांस्कृतिक कलाओं को प्रेरित करती रहीं हैं। हाल में ही झरिया के सभी स्कूलों में नीरज सिंह स्कूल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 90 स्कूलों के 8500 बच्चों ने भाग लिया था। विधायक ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद जारी रखने की अपील की और किसी तरह की बाधा आने पर तुरंत मिलने को कहा। साथ ही एक किशोरों बिट्टू यादव से बातचीत कर उसकी समस्याओं को जाना और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर समीर कुमार, रवि कुमार, रणवीर कुमार, रवि कुमार, सन्नी कुमार, राजू कुमार, रूबी कुमारी, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार, रौशन कुमार, राकेश कुमार, विराट कुमार राय, आशीष कुमार और अभिषेक कुमार समेत कई एथलीट मौजूद रहे।
संवाददाता – शमीम हुसैन
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View