झरिया थाना क्षेत्र इंदिरा चौक के फुलारीबाग इलाके में माँ और बेटा का शव मिलने से फैली सनसनी झरिया पुलिस मामले की अनुसन्धान में जुटी
झरिया इंदिरा चौक के फुलारीबाग इलाके में मिला मां-बेटे का शव,पुलिस मामले की अनुसन्धान में जुटी,
झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के फुलारीबाग में एक मां और बेटे का शव मिला है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है जानकारी के अनुसार तारपोदो नंदी एवं उसकी माँ छवि नंदी का शव मिलने से हड़कंप मच गया हैँ छवि नंदी का शव घर के बगल के कुएँ में मिला जबकि तारापदो नंदी का शव घर में लटका हुआ मिला हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार तारापदो नंदी कपड़े का फेरी करता था वहीँ अगल बगल के लोगों ने बतलाया कि दो तीन दिन पहले ही किसी बात को लेकर पति और पत्नी में लड़ाई हुई थी और तारापदो नंदी की पत्नी बच्चों समेत घर छोड़कर चली गई थी और आज यह घटना घट गई हैँ जबकि परिवार की माली हालत सही नहीं थी ऐसा वहाँ के लोगों ने बतलाया वहीँ झरिया पुलिस घटनाअसतल पर पहुंच कर जाँच पड़ताल में जुट गई थी जबकि यह हत्या हैँ या आत्महत्या पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन पूर्वक जाँच कर रही हैँ और अपने आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View