झरिया, सुरक्षा की अनदेखी कर कोयला उत्पादन करने वाली कंपनियों पर होगी कार्रवाई ——— मनोज कुमार साहू( डी जी एम एस निदेशक)
शुरक्षा की अनदेखी कर उत्खनन का कार्य करने वालों पर होगी कार्रवाई,डी जी एम एस निदेशक मनोज कुमार साहू
झरिया । जयरामपुर आउटसोर्सिंग परियोजना में अगर सुरक्षा की अनदेखी कर उत्खनन कार्य किया गया तो बाध्य होकर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा । उक्त बातें डीजीएमएस के निदेशक मनोज कुमार साहू ने एक टीम के साथ बुधवार को जयरामपुर स्थित आउटसोर्सिंग परियोजना के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से कही। वहीँ डी जी एम एस के निदेशक मनोज कुमार साहू ने कहा कि झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की ओर से आउटसोर्सिंग परियोजना से बड़े पैमाने पर उड़ रही धूलकण जैसी प्रदूषण सहित अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों को हो रही परेशानी के आलोक में की गयी शिकायत के चलते आउटसोर्सिंग परियोजना की जांच करने आए थे। जांच के क्रम में डीजीएमएस की टीम से परियोजना पदाधिकारी एके पाण्डेय की उपस्थिति में ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग परियोजना के संचालक पर दबंगई के बल पर डीजीएमएस की गाइडलाइन की अनदेखी कर परियोजना में उत्खनन कार्य कर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया। बच्चा गुट के क्षेत्रीय सचिव मल्लू सिंह ने कहा कि जयरामपुर के मुहल्ले से मात्र एक सौ मीटर की दूरी पर चल रही आउटसोर्सिंग परियोजना में ब्लास्टिंग किए जाने से हमेशा जानमाल का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों के लिए उपयुक्त आवागमन को मुख्य सड़क एवं जोड़िया को क्षतिग्रस्त कर लोगों को विस्थापन के लिए विवश किया जा रहा है। डीजीएमएस निदेशक ने ग्रामीणों से कहा कि मानव जीवन कि सुरक्षा सर्वोपरी है। प्रबंधन को हरहाल में डीजीएमएस के द्वारा दी गई सुरक्षा गाइडलाइन के तहत उत्खनन कार्य करना होगा, नहीं करने पर अधिकारियो पर कार्रवाई करेंगे । इस मौके पर मल्लू सिंह ,जिला कांग्रेस सचिव अनिल सिंह ,समरजीत सिंह ,राकेश सिंह ,रूपक सिन्हा ,रामबाबू सिंह , रवि थापा ,अमीत कुमार आदि मौजूद थे।
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View