झरिया – सड़क की दुर्दशा, जनता करे सवाल
झरिया — “सड़क की यह दुर्दशा “आज का यह मुद्दा वाकई में काफी दिलचस्प हैँ सड़क की दुर्दशा की तो हमसबके जेहन में केवल और केवल एक ही छवि उभर कर आती हैँ जनप्रतिनिधियों की किया इस सड़क से आम लोग कैसे चलकर प्रतिदिन अपनी जरूरतें को पूरी करने जाते होंगे और यह किसी गाँव की सड़क भी नहीं हैँ हम बात कर रहे हैँ प्योर बोर्रागढ़ से होरलाडीह वाया भूतगरिया को जाते हुए सड़क मार्ग की जबकि यह सड़क आम जनता को जोड़ने वाला सबसे व्यस्तम मार्ग में से एक हैँ फिर भी इस सड़क की हालत इतनी ख़राब हैँ कि आए दिन यहाँ दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैँ जबकि सड़क काफी जर्ज़र अवस्था में आ चुकी हैँ, वैसे यह सड़क अपनी बदकिस्मती पर रो भी नहीं सकता क्योंकि ना ही कभी किसी जनप्रतिनिधि की नजर हो या क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कर रहे कोई भी नेता इस सड़क की बदहाली का ही मुद्दा उठाने की कोशिश किया हो जबकि सड़क की दुर्दशा अगर जाननी हो तो इस सड़क पर चल कर देखना होगा की वाकई में किया सच्चाई हैँ जबकि इस सड़क के कई रास्तों में बड़े बड़े गड्ढे किसी दुर्घटना या अनहोनी की ओर ईशारा अवश्य करते हैँ पता नहीं और अब भी इस सड़क से आम आदमी को दो चार और होना पड़ेगा जबकि दुर्गापूजा के साथ साथ कई और भी त्यौहार हैँ और इसी मुख्य रास्ते से होकर श्रद्धांलूवो का आना जाना होता हैँ जबकि इस प्योर बोर्रागढ़ क्षेत्र से निकलने वाले कई रास्तों में कमोवेश यही हालात हैँ, यहाँ के जनप्रतिनिधि को चाहिए की क्षेत्र की सड़क को स्वयं संज्ञान में लेकर इसे दुरुस्त कराने का प्रयास करें जिससे की आमजनता इस सड़क मार्ग को सुगमता के साथ प्रयोग कर सकें

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View