झरिया पुलिस की अवैध कोयला कारोबारी के खिलाफ छापेमारी तीन हाइवा और एक पेलोडर जब्त अवैध कोल कारोबारियों में मचा हड़कंप
झरिया पुलिस ने अवैध कोयला लदा तीन हाइवा और एक पेलोडर किया बरामद
झरिया,झरिया में आज भी अवैध कोयले का काला खेल जारी है.जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ कोयला माफिया आंख मिचौली का खेल खेल रही है. गुप्त सूचना पर झरिया पुलिस ने अवैध कोयला लदा तीन हाइवा और एक पेलोडर जब्त किया है, जानकारी के अनुसार बस्ताकोला न्यू पैच आउटसोर्सिंग से कोयले का काला खेल चल रहा था. बीसीसीएल के अधिकारी की मिली भगत से यह कोयले का काला खेल जारी बदस्तूर जारी थी वहीँ इस मामले में पुलिस प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रही थी किन्तु यह घटना तो वाकई यह सोचने पर मजबूर कर देती हैँ कि आज भी झरिया के विभिन्न इलाकों में यह कोयले का काला खेल जारी हैँ जबकि पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में भय का माहौल तो बन ही गया हैँ वहीँ इस मामले को लेकर झरिया पुलिस अभी भी अपनी अनुसन्धान में जुटी हुई हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View